मंदसौर। प्रेम प्रसंग के चलते अपने माता-पिता की भावनाओं को ठोकर मारकर प्रेमी के साथ भागकर शादी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे दुखी होकर परिवार के लोग ऐसी लड़कियों से सारे रिश्ते तोड़कर उसे मृत मानकर अंतिम क्रियाकर्म करने लगे हैं. मंदसौर जिले में एक माह में ही ऐसे 3 मामले आ चुके हैं, जिनमें परिवार के लोगों ने अपनी बेटी का जीते जी अंतिम क्रियाकर्म किया. इन मामलों को लेकर समाज में अब नई बहस छिड़ गई है.
मंदसौर जिले में एक माह के अंदर 3 युवतियों ने घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. पहला मामला मंदसौर जिले के ग्राम दलावदा का है. इसके बाद इसी से मिलता-जुलता मामला शक्कर खेड़ी के बाद अब मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बादपुर में भी सामने आया है. यहां परिजनों ने युवती के घर से भागकर लव मैरिज करने के बाद उसकी गोरनी का कार्यक्रम किया. अभी तक ऐसा होता था कि अगर किसी परिवार में लड़की की मृत्यु हो जाती तो उसके माता-पिता उसकी आत्मा की शांति के लिए गोरनी की पूजा करते थे. जिसे बेटी के तर्पण की प्रक्रिया मानी जाती है.पिछले महीने सीतामऊ तहसील के ग्राम दलावदा और शक्कर खेड़ी में भी युवती ने अपनी मनमर्जी से घर से भागकर प्रेमी से लव मैरिज कर ली थी. ताजा मामले में मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बादपुर में भी एक युवती ने घर से भागकर प्रेमी से लव मैरिज कर ली. इस लड़की के पिता ने अपने समाज मे बेटी की गोरनी की सूचना देकर शोक पत्रिका छपाई और फिर उसका अंतिम क्रिया कर्म करने के साथ ही गौरनी पूजा कर दी।

No comments:
Post a Comment