मंदसौर। श्रीमान अभिषेक आनन्द पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर द्वारा थाना क्षेत्र मे सम्पत्ति संबंधी अपराध घटित करने वाले सक्रिय बदमाशो की धरपकड करने व कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमति कीर्ति सिह बघेल एसडीओपी महोदय मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नाहरगढ निरी. प्रभात सिह गौड व टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे लुट करने वाले 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना नाहरगढ के अप.क्र. 473/24 धारा 309 (6) बीएनएस मे लुटा गया मश्रुका बरामद किया गया।
फरियादी आदित्य पिता कृष्णवल्लभ मोदी उम्र 25 साल निवासी क्यामपुर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 08.12.24 को शाम 07.30 बजे करीब 03 आदमी यो व्दारा मेरी आंखो मे मिर्ची डालकर लूट की घटना कारित की गयी थी जिसमे आरोपीयो व्दारा फरीयादी से नगदी 40,000 रु व सोने की एक चैन का टुकडा छिनकर भाग गये थे। जिस पर थाना नाहरगढ द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियो के विरुध्द अप.क्र. 473/24 धारा 309 (6) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। थाना क्षेत्र मे हुई लुट के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है व उक्त अपराध मे माल मश्रुका व अज्ञात आरोपी की पतारसी कर मुखबीर सुचना के आधार पर आज दिनांक 27.12.24 को आरोपी 1. नितेश पिता दशरथ जाट उम्र 22 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ 2. जसवंत पिता मांगीलाल जाति सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ 3. सुनिल पिता शंकरलाल जाति मालवीय उम्र 23 साल निवासी देवाखेडा थाना नाहरगढ को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण मे लुटा गया मश्रुका एक सोने की चैन का आधा टुकडा व 30,000 रु नगदी। बरामद किया गया।


No comments:
Post a Comment