Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, August 7, 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक कान्यशाला शामगढ़


शासकीय उच्चतर माध्यमिक कान्यशाला शामगढ़ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत किशोरी  बालिकाओं को पर्यवेक्षक रीना झिंजोरिया द्वारा बाल विवाह, गुड टच बेड टच, पॉस्को एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन हेल्पलाइन 1091 , लाड़ली लक्ष्मी योजना संबंधित जानकारियां दी गई । जिसमे पर्यवेक्षक रीना झिंजोरिया द्वारा बताया गया कि विवाह के लिए बालिका की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और बालकों की उम्र 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए अगर इससे कम उम्र में दोनों का विवाह होता है तो वह बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत आता है जिसमें विवाह करने वाले माता-पिता को 2 वर्ष का सश्रम कारावास हो सकता है, बालिकाओं को बताया गया कि अगर आपकी या आपके आसपास इससे कम उम्र में विवाह करने हेतु आपको फोर्स किया जाता है तो आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर शिकायत कर सकते हैं। किशोरी बालिकाओं को गुड टच एवं बेड टच के विषय में समझाइश दी गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है जिसमें बालिका जन्म होने पर एक उत्सव की तरह मनाया जाता है । पहले बालिका जन्म होने पर परिवार में दुख का माहौल हो जाता था लेकिन जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता फैलती जा रही है अब बालिका जन्म होने पर माता-पिता खुश होते हैं क्योंकि लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रथम प्रसव पर बालिका जन्म होने पर एवं दूसरे प्रसव पर बालिका जन्म पर परिवार नियोजन पर एवं माता पिता आयकर दाता न होने पर बालिका योजना अंतर्गत पात्र होती है। बालिका का पंजीयन लाड़ली लक्ष्मी योजना में की जा सकता है। बालिका जैसे ही छठी कक्षा में प्रवेश लेती है तो ₹2000 की स्कॉलरशिप मिलती है नवी में प्रवेश पर 4000, 11वीं में प्रवेश पर  6000 ,12वीं में प्रवेश पर 6000 एवं लाड़ली लक्ष्मी 2 अंतर्गत स्नातक हेतु प्रथम वर्ष में प्रवेश पर 12 हजार 500 रुपए एवं अंतिम वर्ष में प्रवेश पर 12 हजार 500 रुपए की राशि बालिका को दी जाती है एवं बालिका के 21 वर्ष के होने पर एक लाख रुपए बालिका को मिलेंगे । अतः बालिकाओं को अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए एवं उन्हें करियर संबंधित जानकारियां दी गई ।शामगढ़ की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये हेमलता बसेर,किरण रोडवाल, मुमताज बी, सुनीता सोनी, निशा सोनी, कल्पना चौधरी, कल्पना डपकरा, ज्योति श्रीवास्तव, मेरीकुट्टी डायस, हेमलता मीड़ा एवम विद्यालय की समस्त बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया ।

No comments:

Post a Comment