Advertisement

Breaking

Advertisement

Monday, August 12, 2024

वांछित फाउंडेशन द्वारा ग्राम रायपुरिया एकीकृत


भानपुरा । वांछित फाउंडेशन की टीम द्वारा प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र  मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री  डॉ मोहन यादव व गरोठ भानपुरा के विधायक  चंदर सिंह  सिसोदिया  व वांछित फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता  मेहरोत्रा के आवाहन पर एक पेड़ माँ के नाम  कार्यक्रम रायपुरिया एकीकृत माध्यमिक विद्यालय व पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण किया व स्कूल शिक्षकों का सम्मान किया  जिसमें वांछित फाउंडेशन के सक्रिय पदाधिकारी  उपस्थित रहे। विष्णु पाटीदार, सरपंच साहब  तूफान केवट, महेश केवट, हरिसिंह साहेब,लोकेश कुमार जांगडे, करुलाल  मेघवाल, कपिल बंजारा, मंगल  केवट, श्याम मेघवाल, मोतीलाल केवट, रमेश  बैरागी, राधेश्याम ,श्याम धाकड़ व  विद्यालय के सभी शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थिति रहे

No comments:

Post a Comment