Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, July 11, 2024

गरोठ पुलिस द्वारा थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण


गरोठ पुलिस विभाग द्वारा किया एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत् पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की गई इस अवसर पर एडिशनल एसपी हेमलता एव थाना प्रभारी प्रभात गोड द्वारा लोगो से अपील कर कहा गया की आप सभी को अपनी पूज्य मां के साथ मिलकर या उनकी स्मृति में उनके नाम का एक पौधा लगाना है और इस पौधे की सेवा कर उसे बड़ा भी करना है ताकि वह पौधा एक वक्ष बनकर आने वाली पीढ़ी को शीतल छाया, फल और औषधि दे सके। इस तरह से मां के नाम का एक पौधा लगाकर उसे बडा करके आप अपनी मां  पूज्य मां व धरती मां के लिए समर्पित होकर धरती को हरी भरी बनाने के इस अभियान से सभी जुड़ रहे हैं। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है।पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है इस अवसर पर एसाई बामनिया एसाई सुभाष गिरी एसाई भारत कटारे पुलिस जवान संजय पुलिस जवान पंकज मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment