Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, March 10, 2024

महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर गरोठ नगर के सभी शिव मंदिरो पर हूआ आकर्षक श्रृंगार


महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर गरोठ नगर के शिव मंदिरो को अद्भूत सजाया गया शिव मंदिरो को लाईट से साज सज्जा की गई  मंदिरो पर रंगाई पूताई और आकर्षक पेटिंग की गई सभी शिव मंदिरो पर बाबा का भांग और रंगीन पूष्पो से आकर्षक श्रृंगार किया गया शिव मंदिर पर भजन और सून्दर कांड के आयोजन किये गये प्रात: काल से बाबा की पूजा अर्चना प्रारंभ हूई जो देर रात्रि तक चली महाआरती के पश्चात महाप्रसादी धर्मप्रेमी जनता ने ग्रहण की गरोठ नगर के 
 मृत्यून्जय महादेव, औंकारेश्वर महादेव, राजराजेश्वर महादेव, गूप्तेश्वर महादेव, निलकन्ठेश्वर महादेव, त्रिवेणी महादेव, बडकेश्वर महादेव , चम्पेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती कर मिठाई एवं भांग और साबूदाना खिचडी की प्रसादी वितरीत की गई

No comments:

Post a Comment