महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर गरोठ नगर के शिव मंदिरो को अद्भूत सजाया गया शिव मंदिरो को लाईट से साज सज्जा की गई मंदिरो पर रंगाई पूताई और आकर्षक पेटिंग की गई सभी शिव मंदिरो पर बाबा का भांग और रंगीन पूष्पो से आकर्षक श्रृंगार किया गया शिव मंदिर पर भजन और सून्दर कांड के आयोजन किये गये प्रात: काल से बाबा की पूजा अर्चना प्रारंभ हूई जो देर रात्रि तक चली महाआरती के पश्चात महाप्रसादी धर्मप्रेमी जनता ने ग्रहण की गरोठ नगर के
मृत्यून्जय महादेव, औंकारेश्वर महादेव, राजराजेश्वर महादेव, गूप्तेश्वर महादेव, निलकन्ठेश्वर महादेव, त्रिवेणी महादेव, बडकेश्वर महादेव , चम्पेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती कर मिठाई एवं भांग और साबूदाना खिचडी की प्रसादी वितरीत की गई

No comments:
Post a Comment