Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, November 4, 2023

पार्टीयो के प्रत्याशी से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद चर्चाओं में

मल्हारगढ़ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला हो चुका है। भाजपा कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी बराबर की टक्कर में नजर आ रहा है। मल्हारगढ़ विधानसभा से भाजपा से वित मंत्री जगदीश देवड़ा मैदान में हैं। तो कांग्रेस से परशुराम सिसौदिया को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं टिकिट ना मिलने से नाराज शायमलाल चोकचन्द के समर्थक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्यामलाल जोकचंद को मैदान में उतारा दिया।श्यामलाल जोकचांद पिछले कई सालों से क्षेत्र में सक्रिय हैं। व किसानो के नेता भी माने जाते है। विधान सभा क्षेत्र में पार्टीयो के प्रत्याशी से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद चर्चाओं में हैं। श्री जोकचन्द क्षेत्र निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं अपने चुनाव चिन्ह गैस की टंकी के सामने वाला बटन दबाकर विजय बनाने का निवेदन कर रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा उन्हें बहुत लाड़ दुलार मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment