मंदसौर की चारो सीटो पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर माही न्यूज का दावा 100 प्रतिशत हुआ सफल
माही न्यूज ने 6 माह पूर्व कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारों के प्रत्याक्षी बनने की बात कही थी वो पुरी तरह से सत्य साबित हुई आज कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी की जिसमें गरोठ से सुभाष कुमार सोजतिया व मल्हारगढ़ से परशुराम सिसौदिया के नाम का एलान हुआ वही पूर्व में सुवासरा से राकेश पाटीदार मंदसौर से विपिन जैन को पार्टी ने मैदान में उतारा है,
गरोठ के लिए भाजपा को अब भी इंतजार
गरोठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अब तक तय नहीं हो पाया है। भाजपा आलाकमान की बैठक भी आज हो चुकी है। कभी भी हो सकता है ऐलान जन चर्चा की बात करें तो स्वर्गीय विधायक राजेश यादव के पूत्र विनित यादव, पुत्रवधु जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसोदिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश सेटिया, चंद्र प्रकाश पंडा, में से एक नाम मैदान में हो सकता है,
कांग्रेस की दूसरी सूची में गरोठ से पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया व मल्हारगढ़ परशुराम सिसोदिया चुनावी मैदान में
लिंक पर क्लिक करें और फॉलो करें ताकि हर खबर सीधे आपके पास


No comments:
Post a Comment