Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, August 4, 2023

विगत दिनों जयपुर-मुम्बई ट्रेन में गोली मारकर हत्या करने के विरोध में मुस्लिम समाज



शामगढ:- विगत दिनों जयपुर-मुम्बई ट्रेन में मुम्बई से 100 किमी दूर स्थित पालघर स्टेशन के करीब गोली मारकर हत्या करने के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज  द्वारा मोन रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुँचकर तहसीलदार प्रतिभा भाबर एवं  रेलवे स्टेशन पहुँचकर स्टेशन अधीक्षक मोहनलाल मीना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा गया ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बड़े ही दुख के साथ बताना चाहते है की दिनांक 31/07/2023 को जयपुर-मुम्बई ट्रेन के बी-5 में एक हत्यारे R.P.F पुलीस कान्स्टेबल द्वारा निर्दोष यात्रि व पुलिस कर्मचारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई है गोली काण्ड में क्षेत्र के भानपुरा के अब्दुल कादर पिता मोहम्मद हुसैन एवं अन्य मुस्लिम समाज के व्यक्तियो की जान बुझकर साजिश के तहत ट्रेन के अन्दर हत्या कर दी गई थी इस घटना के कारण शामगढ़ नगर सहित आसपास क्षेत्र व पुरे भारत में मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है मुस्लिम समाज व सम्पूर्ण क्षेत्रवासी इस घटना की कड़ी निन्दा करते है एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हे कि  बोहरा समाज के मृतक अब्दुल कादर एवं अन्य सभी मृतकों के परिजनो को एक-एक करोड रूपये की आर्थिक सहायता व परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये और दोषी हत्यारे को फासी की सजा दी जाये इस मौके पर मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी शकील मंसूरी , सदर डॉ. मजीद पठान , मकसूद खान , जाहिद खान , अनवर हुसेन , सहित सेकड़ो की संख्या मुस्लिमजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment