गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन भानपुरा में आयोजित हुआ, विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला काग्रेसं कमेटी मन्दसोर के तत्वाधान में 18 अगस्त को गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के काग्रेसं कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों का एक सम्मेलन शाम 5 बजे अरुण परिणय रिसोर्ट में आयोजित किया गया । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पुर्व मत्रीं कमलेश्वर पटेल व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी उपस्थित रहे।गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से दुर्गेश पटेल के नेतृत्व में गरोठ भानपुरा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं शुभचिंतकों द्वारा चंबल चौराहे पर फटाके ढोल धमाके के साथ पुर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, जिलाध्यक्ष विपिन जैन का पुष्पहारों और पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया गया और भगवान हनुमान जी का गदा दिया, स्वागत के बाद दुर्गेश पटेल और साथियों के द्वारा भानपुरा नगर के मुख्य मार्गो से विशाल बाइक रैली डी.जे और ढोल के साथ निकली गई।
गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन भानपुरा में आयोजित हुआ, विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला काग्रेसं कमेटी मन्दसोर के तत्वाधान में 18 अगस्त को गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के काग्रेसं कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों का एक सम्मेलन शाम 5 बजे अरुण परिणय रिसोर्ट में आयोजित किया गया । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पुर्व मत्रीं कमलेश्वर पटेल व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी उपस्थित रहे।गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से दुर्गेश पटेल के नेतृत्व में गरोठ भानपुरा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं शुभचिंतकों द्वारा चंबल चौराहे पर फटाके ढोल धमाके के साथ पुर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, जिलाध्यक्ष विपिन जैन का पुष्पहारों और पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया गया और भगवान हनुमान जी का गदा दिया, स्वागत के बाद दुर्गेश पटेल और साथियों के द्वारा भानपुरा नगर के मुख्य मार्गो से विशाल बाइक रैली डी.जे और ढोल के साथ निकली गई।

No comments:
Post a Comment