गरोठ-- श्री साईं विद्या निकेतन हाई स्कूल गरोठ में हरियाली अमावस्या पर ग्रीन डे मनाया गया! इसमें सभी छात्र छात्राएं हरे रंग के कपड़े पहन कर आए। सर्वप्रथम संचालक प्रवीण गुप्ते, प्राचार्य श्रीमती जया गुप्ते, व्यवस्थापक नितेश मालवीय द्वारा पर्यावरण सम्बंधित जानकारी दी गई! छात्र-छात्राओं में मानस, सोनाली सृष्टि, अनवी रिधिमा, अनीता, इकरा, वंशिका प्रिंसी, प्रियांशी, लक्ष्मी, धनवी तथा साक्षी ने पर्यावरण पर स्पीच दी गई एवं छात्राओं अनवी और धनवी ने पोस्टर बनाया। और वार्या, आरोही, सिद्धि, वीरा, वेद श्री, इरम ,रिद्धि और तृप्ति नव्या लाडली, सोनाक्षी लक्ष्मी ,आयशानुर, नक्षिता, महक मेघा, शीतल, तनिष्का ,सृष्टि, साची, माही, भावना, धनवी, जय श्री, सुहाना, परी, नंदिनी और भाविका, ने एक्ट एवं डांस प्रस्तुत किया। और बच्चो को अंत मे पर्यावरण बचाव और अपने जन्मदिवस् पर एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का संचालन अनिल पाटीदार द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण कृष्णगोपाल धनोतिया , सईद मंसुरी, सरिता, पूर्णिमा त्रिवेदी , हेमलता ग्वाला, शीतल चौधरी, रुचिता साठे, चेतना मोदी, मालती हाडा, आरचि जैन, ईशा राठौर, पूजा मालवीय, सलोनी घड़िया आदि उपस्थित रहे ।
Tuesday, July 18, 2023
श्री साईं विद्या निकेतन हाई स्कूल गरोठ में ग्रीन डे मनाया गया
Tags
About माही न्यूज़
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment