भानपुरा से कुछ दूरी पर स्थित प्रसिद्ध बड़े महादेव मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर भानपुरा टाइगर फोर्स संगठन द्वारा आमजन के आवा जाहि से लेकर, दर्शन पूजा तक पूरी व्यवस्था देखी गई एवं सेवा कार्य किया गया.
जिसमे सभी दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था में पूरा सहयोग देने पर शिव सेवक समिति ने टाइगर फोर्स का सम्मान किया गया । साथ ही इंद्रगढ़ आश्रम पर श्री श्री 1008 रामनाथ जी महाराज को पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम में एवं फूटा गणेश मंदिर परिसर भंडारे में भी व्यवस्था देखी एवम सहयोग किया। टाइगर फोर्स भानपुरा के इस महत्वपूर्ण योगदान पर पुलिस प्रशासन सहित शिव सेवक समिति और अन्य सामाजिक संगठनों ने एवं आमजन के द्वारा प्रशंसा की गई एवं भविष्य में सम्मान हेतु निमंत्रित किया ।
इस अवसर पर टाइगर फोर्स नगर संगठन प्रमुख प्रदीप जीनगर , महिला विंग दीप्ति जीनगर , पूनम देवड़ा , राधिका बंबोरिया , निशा धाकड़ , कविता हाड़ा जेड निकिता माली , दीपक मेघवाल , भूपेंद्र सोलंकी सर , अर्जुन केवट , मुस्कान धाकड़ एवम पूरी टीम उपस्थित थी , टाइगर फोर्स संगठन प्रमुख प्रदीप जीनगर ने कहा कि आने वाले समय में भी टाइगर फोर्स भानपुरा में सभी सामाजिक जेड धार्मिक कार्यक्रमों में सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी एवं मानव सेवा , गौसेवा एवं सामाजिक कार्य हमेशा करती रहेगी ।
जिसमे सभी दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था में पूरा सहयोग देने पर शिव सेवक समिति ने टाइगर फोर्स का सम्मान किया गया । साथ ही इंद्रगढ़ आश्रम पर श्री श्री 1008 रामनाथ जी महाराज को पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम में एवं फूटा गणेश मंदिर परिसर भंडारे में भी व्यवस्था देखी एवम सहयोग किया। टाइगर फोर्स भानपुरा के इस महत्वपूर्ण योगदान पर पुलिस प्रशासन सहित शिव सेवक समिति और अन्य सामाजिक संगठनों ने एवं आमजन के द्वारा प्रशंसा की गई एवं भविष्य में सम्मान हेतु निमंत्रित किया ।
इस अवसर पर टाइगर फोर्स नगर संगठन प्रमुख प्रदीप जीनगर , महिला विंग दीप्ति जीनगर , पूनम देवड़ा , राधिका बंबोरिया , निशा धाकड़ , कविता हाड़ा जेड निकिता माली , दीपक मेघवाल , भूपेंद्र सोलंकी सर , अर्जुन केवट , मुस्कान धाकड़ एवम पूरी टीम उपस्थित थी , टाइगर फोर्स संगठन प्रमुख प्रदीप जीनगर ने कहा कि आने वाले समय में भी टाइगर फोर्स भानपुरा में सभी सामाजिक जेड धार्मिक कार्यक्रमों में सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी एवं मानव सेवा , गौसेवा एवं सामाजिक कार्य हमेशा करती रहेगी ।



No comments:
Post a Comment