इन कुशल ,सजग अधिकारियों में एक है, मिलनसार , जिंदा दिल श्री सतीश पाठक जो शासकीय सेवा काल में अपनी सेवाएं देने के पश्चात 30 जुन 2023 को आरईएस एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपने पिता प्रसिद्ध शिक्षाविद् स्वर्गीय श्री राम चन्द्र पाठक और माता श्रीमती लीला बाई एवं गुरु जनों के सानिध्य में शिक्षा ,दिक्षा ग्रहण कर 04 जनवरी 1984 को सुसनेर जिला शाजापुर में उपयंत्री आरईएस पर पदस्थ हुए,1995 से जनपद पंचायत महिदपुर उज्जैन सेवाएं दि, सितंबर 1997 से 2014 तक गरोठ जनपद पंचायत में उपयंत्री पद पर रहे, इसके बाद प्रमोशन पर एसडीओ आरईएस पद पर आगर मालवा ज़िले में सेवाएं दि। 2017 में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कि मांग पर वापस गरोठ जनपद पंचायत में अपनी सेवाएं देते हुए 30 जुन को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवा काल के दौरान परियोजना अधिकारी वाटर शेड, हनुमंतिया, एवं चदवासा वाटर शेड में तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर मार्गदर्शन दिया। अपने सेवाकाल के प्रति समर्पित आरईएस एसडीओ श्री सतीश पाठक हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। और अपने सेवाकाल में प्रत्येक शासकीय कार्यो को पूर्णतः ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से वहन किया। 30 जुन को एसडीओ आरईएस पद से सेवानिवृत्त होने पर श्री सतीश पाठक को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, ईष्ट मित्रों, शुभ चिंतकों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं ने हार्दिक शुभकामनाएं ढेरों बधाइयां प्रेषित करते हुए, दीर्घायु होने कि कामना कि है।
गरोठ-- गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत से क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं।
इन कुशल ,सजग अधिकारियों में एक है, मिलनसार , जिंदा दिल श्री सतीश पाठक जो शासकीय सेवा काल में अपनी सेवाएं देने के पश्चात 30 जुन 2023 को आरईएस एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपने पिता प्रसिद्ध शिक्षाविद् स्वर्गीय श्री राम चन्द्र पाठक और माता श्रीमती लीला बाई एवं गुरु जनों के सानिध्य में शिक्षा ,दिक्षा ग्रहण कर 04 जनवरी 1984 को सुसनेर जिला शाजापुर में उपयंत्री आरईएस पर पदस्थ हुए,1995 से जनपद पंचायत महिदपुर उज्जैन सेवाएं दि, सितंबर 1997 से 2014 तक गरोठ जनपद पंचायत में उपयंत्री पद पर रहे, इसके बाद प्रमोशन पर एसडीओ आरईएस पद पर आगर मालवा ज़िले में सेवाएं दि। 2017 में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कि मांग पर वापस गरोठ जनपद पंचायत में अपनी सेवाएं देते हुए 30 जुन को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवा काल के दौरान परियोजना अधिकारी वाटर शेड, हनुमंतिया, एवं चदवासा वाटर शेड में तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर मार्गदर्शन दिया। अपने सेवाकाल के प्रति समर्पित आरईएस एसडीओ श्री सतीश पाठक हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। और अपने सेवाकाल में प्रत्येक शासकीय कार्यो को पूर्णतः ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से वहन किया। 30 जुन को एसडीओ आरईएस पद से सेवानिवृत्त होने पर श्री सतीश पाठक को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, ईष्ट मित्रों, शुभ चिंतकों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं ने हार्दिक शुभकामनाएं ढेरों बधाइयां प्रेषित करते हुए, दीर्घायु होने कि कामना कि है।
इन कुशल ,सजग अधिकारियों में एक है, मिलनसार , जिंदा दिल श्री सतीश पाठक जो शासकीय सेवा काल में अपनी सेवाएं देने के पश्चात 30 जुन 2023 को आरईएस एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपने पिता प्रसिद्ध शिक्षाविद् स्वर्गीय श्री राम चन्द्र पाठक और माता श्रीमती लीला बाई एवं गुरु जनों के सानिध्य में शिक्षा ,दिक्षा ग्रहण कर 04 जनवरी 1984 को सुसनेर जिला शाजापुर में उपयंत्री आरईएस पर पदस्थ हुए,1995 से जनपद पंचायत महिदपुर उज्जैन सेवाएं दि, सितंबर 1997 से 2014 तक गरोठ जनपद पंचायत में उपयंत्री पद पर रहे, इसके बाद प्रमोशन पर एसडीओ आरईएस पद पर आगर मालवा ज़िले में सेवाएं दि। 2017 में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कि मांग पर वापस गरोठ जनपद पंचायत में अपनी सेवाएं देते हुए 30 जुन को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवा काल के दौरान परियोजना अधिकारी वाटर शेड, हनुमंतिया, एवं चदवासा वाटर शेड में तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर मार्गदर्शन दिया। अपने सेवाकाल के प्रति समर्पित आरईएस एसडीओ श्री सतीश पाठक हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। और अपने सेवाकाल में प्रत्येक शासकीय कार्यो को पूर्णतः ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से वहन किया। 30 जुन को एसडीओ आरईएस पद से सेवानिवृत्त होने पर श्री सतीश पाठक को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, ईष्ट मित्रों, शुभ चिंतकों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं ने हार्दिक शुभकामनाएं ढेरों बधाइयां प्रेषित करते हुए, दीर्घायु होने कि कामना कि है।
No comments:
Post a Comment