Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, June 18, 2023

भानपुरा मे लोकतंत्र सेनानी कँवरभान जी की स्मृति मे गोमाबाई नेत्रलाय नीमच द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

भानपुरा :- आज भानपुरा मे लोकतंत्र सेनानी कँवरभान जी की स्मृति मे गोमाबाई नेत्रलाय नीमच द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर सरस्वती विधा मंदिर मे आयोजित किया,सर्वप्रथम शिविर का उद्धघाटन डॉ ध्रुव पाठक के कर कमलो से दीपप्रजवलित किया गयाइस शिविर मे  230 नेत्र मरीजों का परीक्षण किया गया और 55 मरीजों का मोतिया बिन्द ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और 80 मरीजों को नीमच जांच के लिए भेजा गया जिन्हे 20एवं 21 जून को नीमच भेजा जायेगा, इस शिविर मे गोमाबाई नेत्रालय की तरफ से योगेंद्र राठौर, सुनील शर्मा, और शिविर प्रभारी विजय सैनी की सेवाय प्राप्त हुई, और साथ ही इस शिविर मे हारे का सहारा सेवा समिति के मुकेश किशन राठौर, सुनील माली, प्रकाश रांगोंठा, शरद बम्बोरिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, अंत मे शेखर वधवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment