Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, June 10, 2023

नगर संघटन प्रमुख प्रदीप जीनगर के नेतृत्व में टाईगर फोर्स ने खेजड़िया में बागेश्वर धाम कथा प्रांगण में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ दी अपनी सेवाएं

नगर संघटन प्रमुख प्रदीप जीनगर के नेतृत्व में टाईगर फोर्स ने खेजड़िया में बागेश्वर धाम कथा प्रांगण में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ दी अपनी सेवाएं
 जैसा कि ज्ञात है विगत तीन दिनों से खेजड़िया (मन्दसौर ) में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग जी के नेतृत्व में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी बालाजी महाराज की भक्तिमय कथा कर रहे है , जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु मन्दसौर जिले के साथ ही अलग - अलग जिले एवं राज्य से भी भक्तिमय कथा का श्रवण करने के लिए पहुच रहे है ।
जिसमे व्यवस्था एवं सहयोग के लिए कथा में लगभग 10000  से अधिक सेवादार विगत तीन दिनों से प्रशासन के साथ मुश्तेदी से सेवा कार्य में लगे हुए है , इसी तारतम्य में टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने भी शुक्रवार 9 जून को कथा प्रांगण में प्रशासन एवम पुलिस विभाग के साथ मिलकर सेवा कार्य मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । 
नगर संघठन प्रमुख प्रदीप जीनगर के नेतृत्व में टाइगर फोर्स के सभी कार्यकर्ताओ ने भी व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन एवं पुलिस विभाग का सहयोग कर सेवाएं दी । जिसमे   जीनगर के साथ साथ टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता दीपक माली सर , भूपेंद्र सोलंकी , दीपक मेघवाल ,  अर्जुन , राकेश , महिला विंग की सदस्या खुशबू चौधरी , माधुरी बड़गोता , दीप्ति जीनगर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।जीनगर ने बताया कि आज की तरह आगामी दिनों में भी टाईगर फोर्स भानपुरा की टीम प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ जुड़कर विभिन्न सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमो उत्सवों में हर सम्भव सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहेगी

No comments:

Post a Comment