
उसी से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत रायपुरिया तहसील भानपुरा में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचायत भवन के पास पौधारोपण किया गया जिसमे ग्राम पंचायत रायपुरिया सरपंच ज्योति तूफ़ान केवट , सचिव रमेश जी मेघवाल , ग्राम रोजगार सहायक श्यामलाल मेघवाल , अर्जुन मेघवाल , अर्जुन केवट , प्रदीप जीनगर एंड ग्रामवासी उपस्थित थे ! तूफ़ान जी केवट ने कहा कि प्रकति में पेड़ पौधो से ही हमे जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन एवं एनी कई प्रकार कि वस्तुए प्राप्त होती है इसलिए हमे भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिये इस मौके पर तूफान जी ने सभी ग्रामवासियों से किसी भी ख़ुशी के मौके पर एक पौधा लगाने कि भी अपील की है…………।
No comments:
Post a Comment