Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, May 13, 2023

प्रदीप जीनगर टाइगर फोर्स नगर संघठन प्रमुख नियुक्त

भानपुरा। टाइगर फोर्स संगठन जो कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्य में भी सक्रिय है । एवम मानव सेवा , रक्तदान के साथ-साथ गौ सेवा  , पशु पक्षी , जानवरों के हित में भी अनेक कार्य करते आ रहा है । वर्तमान में भी टाइगर फोर्स द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए मध्यप्रदेश के कई जिलों में संस्था से जुड़े हुए लोग अपने - अपने क्षेत्र में गायो पशु पक्षी जानवरो के लिए जगह जगह पानी की टँकी की भी व्यवस्था भी कर रहे है । टाइगर फोर्स के संचालक प्रमुख राजेश विश्वकर्मा शामगढ़ द्वारा भानपुरा में भी संघठन को आगे बढ़ाते हुए  युवा पत्रकार एवं ऑनलाइन कई प्रकार की घर बैठे सेवाएं प्रदान कर रहे  प्रदीप जीनगर को भानपुरा नगर संघटन प्रमुख बनाया गया है। प्रदीप जीनगर ने कहा कि भानपुरा में भी टाइगर फोर्स संघटन अन्य सेवा संस्था के साथ मिलकर मानव सेवा गौ सेवा जैसे कई कार्य करेंगे । पूर्व में भी जीनगर ने अरावली पर्वतमाला टीम के साथ मिलकर अरावली पर्वत कातना रोड पर पशु पक्षी गायो एवम अन्य जंगली जानवरो के लिए खेर निर्माण का कार्य कर चुके है ।

No comments:

Post a Comment