Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, April 6, 2023

मंदसौर जिले के जाबाज पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के कुशल नेतृत्व में गरोठ पुलिस की बड़ी कारवाई*

गरोठ 16 वर्षो से स्थाई फरार 17 हजार का इनामी बदमाश अकबर मंसुरी को किया गिरफ्तार फरार आरोपी अकबर 16 वर्षो से राजस्थान कोटा, झालरापाटन व सुसनेर आगर में रहकर कर रहा फरार आरोपी अकबर 2007 से एनडीपीएस के 05 प्रकरणों में चल रहा था
फरार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मादक पदार्थों में फरार स्थाई वारंटीया की गिनती के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया नंदसार के द्वारा अधिक से अधिक वर्ष फरार वारंटीयो के गिरफ्तार करने के निर्देश सभी थाना प्रभारीयो को दिये गये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरोठ सुश्री निकीता सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री
 कमलेश सिंगार एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तत्परतापुर्वक 16 वर्षो से फरार चल रहे आरी अकबर सुदी की ताराजस्थान के झालरापाटन  कोटा व आगर के सुसनेर तरफ किसी महिला मित्र के साथ रहने की सूचना मिलने पर निरीक्षक श्री रणजीत सिह सिगार थाना प्रभारी बडौद जिला आगर से सामंजस्य बिठा कर 16 वर्षों से फरार आरोपी अकबर को राजस्थान राज्य के मिश्रोली की सीमा से घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में मिली सफलता।इनामी फरार आरोपी अकबर मंसुरी वर्ष 2007 से ग्राम बालिया से एक महिला मित्र को लेकर फरार हो गया था तभी से आरोपी द्वारा तस्करी में लिप्त होकर कमाये रुपयो से झालरापाटन में एक निनिया पावडर पीसते की फैक्टरी डाली थी तथा मोडी सुसनेर मे 11 बीघा जमीन लेकर कुए पर मकान बनाकर नाम व हुलिया बदलकर अपनी महिला मित्र के साथ रहने लगा था तथा अवेध डोडाचुरा मध्यप्रदेश की सीमाओं के क्षेत्रों से गाड़ियों में मांगवाकर पंजाब राजस्थान तस्करी करता था। म०प्र० के किन किन तस्करो के अवेध डोडाचुरा ले गया था तथा किस तस्करों से मेल मिलाब है इस संबंध जानकारी प्राप्त की जा रही है। फरार आरोपी के धरपकड हेतु करीब 01 सप्ताह से आगर व झलरापाटन पुलिस से सम्भव बिठाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जो दिंनाक 05.04.23 को थाना प्रभारी बडौद की मदद से निरीक्षक कमलेका निमारके कुशल लीडरशीप मे घेराबंदी कर फरार आरोपी अकबर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी - अकबर हुसैन पिता इस्लाम मोहम्मद मन्सुरी उम्र 51 वर्ष निवासी गरोठ रोड नाका बालिया थाना गत आरोपी का आपराधिक रिकार्ड 
क्रमाक 240/99 168/03 63/07
137/09 53/13
थाना कोतवाली 401/22
जिला मन्दसौर भानपुरा
धारा 323, 324, 294, 506,34 भादवि व
25 आर्म्स एक्ट
341,147 भादवि
8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 8/15 एनडीपीएस एक्ट 141/22
8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट
जत माल 709 किलो डोडाचुरा 714 किलो डोडाचुरा 3720 किलो डोडाचुरा 1 किलो 300 ग्राम  8/18,29 एनडीपीएस एक्ट
1 किलो 200 ग्राम
सराहनीय कार्य पुलिस टीम:- निरी0 श्री कमलेश सिगार थाना प्रभारी गरोठ, निरीक्षक श्री रणजीत सिंह सिगार थाना प्रभारी बड़ीद
जिला आगर, उनि भारत कटारा, उनि सुभाषचन्द्र गिरी, सउनि बलवान सिंह, प्रआर 370 जगन्नाथ, आर 762 इन्फान, आर 422
सिराज खान, आर 810 पंकेश

No comments:

Post a Comment