Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, April 7, 2023

प्रभारी अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया के नेतृत्व मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित

गरोठ-- महिला बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने समस्त जानकारियां संपर्क एप में दर्ज करनी होती है,  राज्य सरकार द्वारा इसकी मॉनिटरिंग कि जाती है । वहीं केंद्र सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर एप में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रविष्टि करनी होती है, इस हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्यसुविधा की दृष्टि से महिला बाल विकास प्रभारी अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया द्वारा स्मार्टफोन प्रदान किए गए। जिससे कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपना डाटा एंट्री का कार्य स्मार्टफोन में कर सकें। इस अवसर पर महिला बाल विकास , पर्यवेक्षक श्रीमती खुशबू बागड़िया , पर्यवेक्षक श्रीमती शोभा दमानिया, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्याम लाल लोधा, चौकीदार रामकरण बुंदीवाल, ऑपरेटर गोविंद सिंह देवड़ा एवं गरोठ प्रथम ,बोलियां एवं धामनिया दीवान की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रैली भी निकाली गई।

No comments:

Post a Comment