Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, April 14, 2023

सैनिक की बारात को रोककर की मारपीट पुलिस की गाड़ी के भी फोड़ कांच 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

गरोठ। एक दलित दूल्हे की शादी की बारात क्या निकल गई, कुछ लोगों ने बारात को रोककर रास्ते में पत्थर और कांटे बिछा दिया, गालियां देने के साथ ही कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की, पुलिस की गाड़ी के कांच फोड़ दिए, ऐसे में जैसे तैसे दलित दूल्हें की शादी तो हो रही है, लेकिन गांव में मचे बवाल के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पुलिस ने इस मामले में करीब 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दरअसल जिस दूल्हे की बारात को रोका गया, उसका नाम अर्जुन पुत्र विनोद मेघवाल जो कि मेघालय में कांस्टेबल सैनिक के पद पर तैनात है, शादी के लिए पिपलिया राजा गांव आया था, उसकी शादी की बारात बुधवार रात को घर से निकलना शुरू हुई थी, इसी दौरान गांव के जीवन पुत्र भगवान लाल मीणा की भी बिंदोली निकल रही थी, ऐसे में मीणा समाज के कुछ लोगों ने रास्ते में पत्थर और कांटे रख दिए थे, वहीं अर्जुन की बारात का विरोध कर गालियां देने लगे, इस दौरान कुछ पत्थरबाजी भी हुई, जिससे भगदड़ मच गई, बाद में कुछ लोग अर्जुन केे घर भी पहुंचे और गालियां देते हुए मारपीट की गई, जिसमें दलित वर्ग के करीब 6 लोग घायल हो गए। वहीं मौजूद पुलिसवालों पर भी पथराव किया गया, पुलिसवालों की गाडिय़ों के कांच भी फोड़ दिए, ऐसे में पुलिस ने करीब 29 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिसके बाद गुरुवार को पुलिस प्रशासन की तैनाती में दलित सैनिक दूल्हे की बारात निकाली गई। जिसके बाद सैनिक अर्जुन की बरात गरोठ थाना क्षेत्र के गांव लाखाखेड़ी गुरुवार को ही गई।गरोठ थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद आसपास के थानों का पुलिस बल बुलाया गया और संबंधित लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने अजा अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस ने फरियादी विनोद की रिपोर्ट पर रामगोपाल पुत्र कालूराम मीणा ,राधूलाल पुत्र भेरूलाल मीणा, पिंटू पुत्र रामगोपाल मीणा, लालचंद पुत्र रामगोपाल मीणा, महेश पुत्र राजाराम मीणा, लालचंद पुत्र शालिग्राम मीणा ,जगदीश पुत्र रामचंद्र मीणा, विष्णु पुत्र राजाराम मीणा, राजाराम पुत्र मांगीलाल मीणा, भगवानलाल पुत्र देवीलाल मीणा, विशाल पुत्र कालूराम मीणा, प्रहलाद पुत्र बद्रीलाल मीणा, श्यामलाल पुत्र मांगीलाल मीणा, बाबूलाल पुत्र हीरालाल मीणा, दिलखुुश पुत्र करणसिंह मीणा ,सुरेश बंसीलाल मीणा ,भरत पुत्र भेरूलाल मीणा, मदन पुत्र कारूलाल मीणा, देवीसिंह पुत्र मोहनलाल मीणा, पर्वत पुत्र मोतीलाल मीणा, राधेश्याम पुत्र हीरालाल मीणा, जीवन पुत्र मोहनलाल मीणा सभी निवासी पिपलिया राजा थाना गरोठ व अर्जुन पुत्र गोपाल मीणा लसूडिया थाना गरोठ ,महेश पुत्र राधेश्याम मीणा, रामनिवास पुत्र करण सिंह मीणा निवासी धामनिया जाली थाना गरोठ, राहुल पुत्र रामसिंह मीणा कोलवा थाना नाहरगढ़, योगेश पुत्र प्रहलाद मीणा कोलवा थाना नाहरगढ़, फूलचंद पुत्र घनश्याम बड़ोदिया थाना गांधीसागर के खिलाफमामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment