Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, April 20, 2023

भाई के हत्यारे बाप-बेटे को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर किया हत्या का खुलासा

गरोठ श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ एवं सुश्री निकिता सिंह, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व में अपने भाई के हत्यारे बाप बेटे को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करने में सफलता मिली।
*कार्य का विवरण* - दिनांक 19.04.2023 को फरियादी अर्जुनसिंह पिता फतेसिंह सौंधिया निवासी सेमलीरूपा द्वारा थाने पर अपने भाई ईश्वर सिंह पिता फतेसिंह सौंधिया उम्र 35 साल निवासी सेमलीरूपा को घायल अवस्था में लेकर रिपोर्ट करने आया। रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई ईश्वरसिंह के द्वारा अपने बड़े भाई अमरसिंह से जमीन क्यों खरीदी इस बात पर उसके भाई विक्रमसिंह पिता फतेसिंह व उसका लडका नरेन्द्र सिंह पिता विक्रमसिंह सौंधिया व पत्नि विष्णुबाई निवासी ग्राम सेमलीरूपा तीनों ने मिलकर कल दोपहर को जब ईश्वरसिंह उक्त विवादीत खेत पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था तो तीनो ने मिलकर ईश्वरसिंह को हत्या की नियत से ट्रैक्टर से खींच कर नीचे गिराकर पत्थरो से मारपीट करी व बेहोश होने पर उसी ट्रैक्टर को आरोपी नरेन्द्र सिंह द्वारा चलाकर उसके उपर चढ़ाकर अधमरा कर दिया हम लोगो के मौके पर आने से यह तीनो भाग गये फिर हम परीवारजन उसे ट्रैक्टर में डालकर ईलाज व थाने रिपोर्ट करने के लिये लाये तो सीएचसी गरोठ में डाक्टर ने ईश्वरसिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी 1. विक्रमसिंह पिता फतेसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 51 साल 2. नरेन्द्र सिंह पिता विक्रमसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 24 साल 3. विष्णुबाई पति विक्रमसिंह सौंधिया निवासीयान सेमलीरूपा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 137/2023 धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया। आरोपीगणो द्वारा हत्या कर मौके से फरार हो गये थे जिनकी तलाश रिश्तेदारीयो में करते प्रातः दसौरिया गांव से आरोपी विक्रम व नरेन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपीयो ने पुछताछ पर बताया कि मृतक भाई ईश्वरसिंह ने अपने बड़े भाई अमरसिंह की पत्नि से जबरन जमीन खरीद ली थी व नरेन्द्र सिंह उन्हें परेशान कर रहा था तो इसी बात को लेकर तीनो ने एकमत होकर पत्थरो से व मृतक का ही ट्रैक्टर उसके उपर चढ़ाकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया। हत्या के आरोपी नरेन्द्र सिंह व विक्रमसिंह को जंगल में 4 किलो मीटर दौड़कर पकड़ने पर नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
*गिर0 आरोपी का नाम* :
 1. विक्रमसिंह पिता फतेसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 51 साल निवासी ग्राम सेमलीरूपा थाना गरोठ 2. नरेन्द्र सिंह पिता विक्रमसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 24 साल निवासी ग्राम सेमलीरूपा थाना गरोठ
सराहनीय कार्य*:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि मनोज महाजन, सउनि बलवान सिंह देवडा, आरक्षक 810 पंकेश कुमावत, आरक्षक 659 गोपाल सिंह, आर चालक 283 सुल्तान सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment