Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, March 26, 2023

कम दूरी पर परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के निर्देशों के बावजूद भानपुरा मे अधिक दूरी पर केंद्र बने, डीपीसी ने स्थानीय स्तर पर परिवहन सुविधा के निर्देश दिए

मंदसौर। लगभग नाै साल बाद बोर्ड पैटर्न पर कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। परेशानी के बीच जैसे- तैसे पहला पेपर हुआ। इधर, कम दूरी पर केंद्र निर्धारित करने के निर्देशों के बावजूद अधिक दूरी पर केंद्र बनाए। मामले में अधिकारी निराकरण की बात कह रहे हैं। जिले के 167 केंद्रों पर 41490 विद्यार्थियों में से 39719 उपस्थित रहे, जबकि 1771 की अनुपस्थिति दर्ज की गई। आठवीं की परीक्षा विज्ञान प्रश्न-पत्र और पांचवीं की परीक्षा हिंदी प्रश्न-पत्र के साथ शुरू हुई। पहले दिन जिले के परीक्षा केंद्राें पर अव्यवस्था देखने को मिली। कई  परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने जमीन पर बैठकर परीक्षा दी, कई जगह साफ- सफाई नहीं होने व पेपर कम होने पर फोटोकॉपी कराना पड़ा। वहीं, परीक्षा केंद्रों की अधिक दूरी होने के चलते विद्यार्थियाें को भी परेशानी का सामना करना पड़ा

अधिक दूरी का एक मामला भानपुरा में सामने आया है
बीआरसी स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अधिक दूरी वाले केंद्रों में सिर्फ भानपुरा के एक केंद्र का मामला संज्ञान में आया है। वहां स्थानीय स्तर पर परिवहन सुविधा के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।
लोकेंद्र डाबी, डीपीसी, मंदसौर

No comments:

Post a Comment